Coconut Barfi: होली का त्योहार आते हीं घर में व्यंजन बनना प्रारंभ हो जाता है। घरों में मिठाइयां, गुजिया और नमकीन बनाने का दौर शुरू से चला आ रहा है। कुछ लोग इंटरनेट पर तरह-तरह की रेसिपी की खोज कर रहे हैं जो कम समय में स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में उनकी काफी मदद कर सके। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं नारियल की बर्फी बनाने की बेहद ही आसान रेसिपी यह बहुत ही जल्द बनकर तैयार हो जाती है और आपके होली के नाश्ते में एक नई वैरायटी भी जुड़ जाएगी। तो आईए जानते हैं स्वादिष्ट नारियल की बर्फी बनाने का सबसे आसान तरीका-Coconut Barfi
Ingredients to make delicious coconut barfi
- नारियल का बुरादा- 300 ग्राम
- पिसी हुई चीनी- स्वादनुसार
- दूध- 2 कप
- हरी इलायची पाउडर- 1/4 चम्मच
- कटा हुआ पिस्ता एक 1 चम्मच
- मिल्क पाउडर- 100 ग्राम
Method
- नारियल की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के बुरादे को मिक्सी में डालकर ग्राइंड कर लें |
- इसके बाद इसको पेन में डालकर साथ में पिसी चीनी और 2 कप दूध मिक्स कर दें.
- मिक्सचर को मीडियम आंच पर रखकर चमचे से तब तक चलायें जब तक ये मिक्सचर गाढ़ा नहीं हो जाता |
- फिर इसमें मिल्क पाउडर और इलायची पाउडर को भी मिक्स कर दें. लगभग तीन मिनट तक इस मिश्रण को और पकाएं |
- लेकिन ध्यान रखें कि इस मिश्रण को चम्मच से चलाते रहे नहीं तो ये पेन में चिपक जाएगा.
- इसके बाद किसी प्लेट पर बटर पेपर बिछाकर इस मिक्सचर को उस पर पलट दें.
- फिर इस मिश्रण को चम्मच से दबाकर एक जैसा कर दें जिससे ये चिकना हो जाये |
- ऊपर से कटा हुआ पिस्ता डालकर फिर से थोड़ा सा प्रेस कर दें ताकि पिस्ता अच्छी तरह से इसमें चिपक जाये.
- इसको कुछ देर ठंडा होने के लिए रखें और फिर छोटे-छोटे पीस काट लें |
- लीजिये तैयार है स्वादिष्ट नारियल की बर्फी….!
ये भी पढ़े :Viral Video: दिल्ली मेट्रो में अश्लील तरीके से लड़कियों ने खेली होली, वायरल वीडियो पर भड़के लोग