Coconut Water: नारियल पानी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा को बनाए रखने में मदद करता है। अब वह रोज-रोज नारियल पानी भी नहीं पीना चाहता। ऐसे में शरीर को गर्मी से बचाना होगा। आज हम आपके लिए नारियल पानी से बनी कुछ ताजगीभरी ड्रिंक की रेसिपी लेकर आए हैं। ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स आपको गर्मी से बचाने में मददगार साबित होंगे. तो आइए जानते हैं रेसिपीज के बारे में–Coconut Water
ये भी पढ़े :सिंगरौली का नाम श्रंगावली क्यों पड़ा था अब उर्जाधानी के नाम से जानते है
Pineapple Coconut Water Delight
- पाइनएप्पल – 3 कप कटा हुआ
- नारियल पानी – 3 गिलास
- जीरा पाउडर – 2 चम्मच
- नींबू का रस -1 चम्मच
- क्रश्ड आइस – 1 कप
- मिंट लीव्सकाला – 5 से 6
- नमक – स्वादानुसार
Method
- पाइनएप्पल कोकोनट वॉटर डिलाइट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में नारियल का पानी लें.
- फिर इसमें अनानास और नारियल का पानी डालकर ब्लेंड कर लें |
- अब तैयार मिश्रण में जीरा पाउडर, काला नमक, पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस डालें एक गिलास में कुटी हुई बर्फ डालें और फिर उसमें तैयार पेय डालें।
- पुदीने की पत्तियों से सजाकर परोसें………….
ये भी पढ़े :Mini Air Cooler: गर्मी को बाय-बाय करने आया Mini Air Cooler अमेजॉन सेल में मिल रहा है 74% तक छूट