हवाई पट्टी मामले में कांग्रेस ने किया आर पार की लड़ाई का ऐलान
Satna News: सतना को हवाई सेवा(Air service to Satna) से जोड़ने के नाम पर कांग्रेस ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने हवाई पट्टी का रनवे छोटा करने , बड़ा विमान न उतर पाने सहित हवाई अड्डे से जुड़े अन्य पहलुओं पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में सोपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 1800, 28 मीटर लंबी एवं 4500 मी चौड़ी जमीन होने के बावजूद भी षडयंत्र पूर्वक हवाई पट्टी के रनवे को छोटा कर 1200 मी कर दिया गया .
कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया कि आखिर यह किसके इशारे पर हवाई पट्टी के रनवे को छोटा किया गया उन गुनाहगारो पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.हवाई अड्डे में बड़ा विमान उतारने की प्रक्रिया को पूरा किया जाना चाहिए. कांग्रेस ने बताया कि हवाई अड्डे में 451.93 एकड़ जमीन जो डिलौरा 165.78 कोलगवा 155.26 एवं उतैली 130.89 को मिलाकर 451.93 एकड़ जमीन कागजों में दर्ज है.
जो विमान उतरने के लिए पर्याप्त है लेकिन सत्ताधारी दल के नेताओं के आपसी खींचतान के चलते बड़ा विमान नहीं उतर पा रहा है सत्ताधारी दल के बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि से लेकर मंत्री तक 10 वर्षों से सतना में बड़ा हवाई जहाज उतारने की कसीदे गढ़ रहे थे व बड़बोलापन कर रहे थे लेकिन यह बड़बोलापन केवल कागजों तक ही सीमित रह गया।







