Cooler: सबसे कम कीमतों मिल रहा पोर्टेबल मिनी कूलर, जल्द लाए अपने घर

By Ramesh Kumar

Published on:

Cooler

Cooler: धूप की तपिश तेज होती जा रही है। और अधिक गर्मी का दौर आ गया है लोग गर्मी से खुद को बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। और एसी, कूलर पंखों की बिक्री भी गर्मी में बढ़ जाती हैं। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग आइटम की सेल भी तेज हो जाती है। अगर आप भी गर्मी से बचना चाहते हैं या अपने किसी दोस्त परिवार को पोर्टेबल एसी कूलर और फैन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट या अमेजॉन से पोर्टेबल एसी को 1700 रुपए में आप खरीद सकते हैं तो आईए जाने इसके बारे में-Cooler

ये भी पढ़े :MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, 25 जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट, जाने आज के मौसम का हाल

Cheapest portable mini AC, fan, water cooler

बात करें इसकी फीचर्स की तो यह पोर्टेबल डिवाइस एक लाइटवेट पंखा है। इसकी कंपनी का कहना है की ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर की तुलना में यह कम से कम 90% तक बिजली बचाता है । इस एयर कंडीशनर में पानी होता है और किसी तरह से नुकसानदायक केमिकल नहीं मिलते हैं। इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर नेचुरल पानी के साथ ठंडी हवा देता है और एक कलर का भी काम करता है। इसमें तीन Wind Speed Mode मिलते हैं ।

हाई,मीडियम और लो लेवल के साथ आप अपनी सुविधा के मुताबिक मोड का चुनाव कर सकते हैं। बिल्ट-इन कलरफुल और सॉफ्ट एलइडी लाइट्स भी इसमें मिलते हैं ! लाइट्स के लिए 7 मोड मिलते हैं। इसमें तीन पावर सप्लाई मोड मिलते हैं आप चाहे तो इस पोर्टेबल एसी कूलर को मोबाइल डिवाइस के यूएसबी पोर्ट, लैपटॉप आदि से कनेक्ट करके चला सकते हैं।

ये भी पढ़े :Car: Punch को टक्कर देने आ गयी Maruti Hustler की ब्रांडेड कार

Leave a Comment