Crime News MP: मध्य प्रदेश में रेप पीड़िता की जलाकर हत्या, खेत में मिली लाश

Share this

Crime News MP: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक महिला का शव मिला है। महिला ने एक माह पहले मेहगांव के चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।

Crime News MP: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मऊ थाना क्षेत्र के दंदरौआ धाम रोड पर एक महिला का शव मिला है. पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है. मृतक के साथ दुष्कर्म किया गया था. उसने जिले के मेहगांव थाने में चार लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. सभी आरोपियों को भिंड जेल भेज दिया गया. इसके बाद पीड़िता अपने ससुराल में रह रही थी.

बताया जा रहा है कि महिला 3 मई की रात अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. जब ससुराल वालों को बहू गायब मिली तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्रामीणों ने महिला का शव पानी में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसके बाद मऊ पुलिस ने आसपास के इलाके में 48 घंटे के अंदर गायब हुई महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई. इस पर मेहगांव कस्बे से लापता होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मृतक के ससुराल की महिला से पहचान कराई। मृतक की मां ने ससुराल वालों पर बेटी को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment