भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (nirhua ) lok sabha election 2024 जीतने में नाकाम रहे. उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ सीट वे अपने नाम नहीं कर पाए. आज़मगढ़ सीट पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने जीत हासिल की है.चुनाव में हार के 2 दिन बाद निरहुआ ने पहला पोस्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें वह आज़मगढ़ के लोगों से मिल रहे हैं. एक्टर का हौसला अब भी बुलंद है.
निरहुआ ने पोस्ट में लिखा- मैं जीत के लिए यहां था, मैं हार के लिए यहां रहूंगा, मैं आज़मगढ़ के भगवान की तरह जनता का सेवक था और मैं सेवक रहूंगा. वीडियो में निरहुआ ने कहा है कि वह हमेशा आज़मगढ़ की जनता के साथ रहेंगे. भले ही वह चुनाव हार जाएं, लेकिन वह हमेशा वहां के लोगों का समर्थन करेंगे। निरहुआ ने कहा- मैं आपकी जीत में आपके साथ चला हूं. मैं हार में भी तुम्हारे साथ चलूंगा. मैं आपसे प्यार करता हूं, लेकिन मैं हर स्थिति में आपके साथ रहूंगा।
ये भी पढ़े :NEET परीक्षा में धांधली, छात्रों को न्याय दिलाने के लिए SC की निगरानी में जांच: कांग्रेस
ये भी पढ़े : अदिति राव और सोनम कपूर को देख आप भी हार बैठेंगे अपना दिल,हो जाएंगे दीवाने : नई ताकत न्यूज़
एक अन्य पोस्ट में निरहुआ ने मोदी सरकार को जीत की बधाई दी है. तीसरी बार ‘नमो सरकार’ आने पर जताई खुशी. निरहुआ भोजपुरी फिल्मों के बड़े स्टार हैं. वह बिग बॉस 6 में नजर आए थे. आम्रपाली दुबे के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पसंद की जाती है। एक्ट्रेस ने निरहुआ के लिए प्रचार भी किया था.