पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय में दर्ज करायी शिकायत
सिंगरौली। जिले के पोड़ी नौगई निवासी विकास जायसवाल पिता सुरेन्द्र जायसवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली पर गंभीर आरोप लगाये हैं तथा इसकी शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय में दर्ज करायी है। पीड़ित के अनुसार उसे सूचना मिली थी कि शा.हायरसेकेण्डरी स्कूल कचनी में संस्कृत बोर्ड एवं ओपेन बोर्ड १०वीं एवं १२वीं की परीक्षा में नकल चल रही है। इसकी जानकारी देने पीड़ित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ०९/०५/२०२४ को पहुंचे थे।
शिकायत करने के दौरान राजेश रजक व विकास जायसवाल मौजूद थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही न करके राजेश रजक के मो पर फोन लगाकर माँ बहन की गाली देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी। इसकी आडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पीड़ित ने मामले की शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय में दर्ज करायी है तथा उचित कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में एडीएम अरविन्द झा ने कहा कि अगर ऐसा कृत्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया है तो यह काफी आपत्तिजनक है। इसकी शिकायत आज ही आयी है, इसकी जांच कराकर कार्यवाही करायी जायेगी।







