नगर निगम की कार्रवाई के दौरान सड़क निर्माण में बाधा बन रहे 182 से अधिक मकानों को हटाया गया।

By News Desk

Published on:

ADS

नगर निगम की कार्रवाई के दौरान सड़क निर्माण में बाधा बन रहे 182 से अधिक मकानों को हटाया गया।

 

 

 INDORE MP :         नगर निगम (Municipal council)  रिमूवल दस्ते ने आज मास्टर प्लान  (master plan) रोड की दूसरी तरफ की चौड़ाई (Width)  में बाधक मकानों  (obstructive houses) को हटाने की कार्रवाई की। कल निगम रिमूवल  (corporation removal) दस्ते ने मालवीय नगर में 140 बाधक मकानों  (obstructive houses) को हटाया था। आज 182 चौड़ाई में इन्हें हटाया (removed)  गया।

 

आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर नगर निगम रिमूवल  (corporation removal) विभाग ने मास्टर प्लान (master plan)  के प्रस्तावित एम.आर. 9 को मालवीय नगर गली नंबर 2 के दूसरी तरफ एलआईजी लिंक रोड को चौड़ा करने के लिए प्रस्तुत  (Presented) किया है। कार्रवाई के दौरान सड़क निर्माण में बाधक  (obstruction to construction) 182 से अधिक मकानों  (houses) को हटाया गया। चोदाई में बाधक  (obstruction) मकानों में रहने वाले 28 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)  के तहत फ्लैटों में स्थानांतरित   (transferred) किया गया। निगम की उक्त कार्रवाई 5 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनों  (Poklane Machines) से की गई, सड़क को चौड़ा करने के लिए सड़क को पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक  (building inspector)  सचिन गेहलोत, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे, निगम का रिमूवल अमला और पुलिस  (Police) बल मौजूद था।

Leave a Comment