Electric Scooter ओला लॉन्च करने जा रहा चार इलेक्ट्रिक बाइक

By News Desk

Published on:

Electric Scooter ओला लॉन्च करने जा रहा चार इलेक्ट्रिक बाइक
Click Now

Electric Scooter सेगमेंट में अपना दबदबा कायम कर चुकी ओला इलेक्ट्रिक अब उपभोक्ताओं के लिए बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। ओला कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक टीजर इमेज शेयर की है। जिसमें एक बैटरी दिखाई दे रही है, जिसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंपनी की आगामी ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की होगी।

Hyundai की New SUV Alcazar और Creta EV फेस्टिव सीजन में लॉन्च

Electric Scooter ओला जल्द करने जा रहा लॉन्च

कंपनी ने कुछ समय पहले घोषणा की थी की चार इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल डायमंडहेड, रोडस्टर, एडवेंचर और क्रूजर पर काम कर रही है। उस वक्त कंपनी ने वादा किया था कि कंपनी 2024 के अंत तक नई बाइक लॉन्च कर सकती है। कंपनी अगले महीने 15 अगस्त को नई बाइक ओला डायमंडहेड, ओला एडवेंचर, ओला क्रूजर लॉन्च कर सकती है या कम से कम नई बाइक से पर्दा उठा सकती है।

Leave a Comment