Funny Jokes: अजीब सी हालत हो गई है तेरे जाने के बाद….

By Ramesh Kumar

Published on:

Funny Jokes
Click Now

Funny Jokes: हँसना हमारे सेहत के लिए सबसे अच्छा है, यदि हम रोज हंसने की आदत डालने तो हमें बीमार पड़ने की बहुत ही काम आशंका है, हंसने से चेहरे पर मुस्कान आती है, और हम खूबसूरत लगने लगते हैं, आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारे जोक्स वायरल हो रहे हैं तो आइये आपको हम ले चलते हैं हंसी की दुनिया में.

यह भी पढ़े: Funny Jokes: मैने कहा दिलरुबा,उसने कहा पैसे दिखा…….

जब तुम अंगड़ाई लेते हो,
हमारा दम निकल जाता है,
ऐ ज़ालिम, ये बता नहाने में
तेरा क्या जाता है।

अजीब सी हालत हो गई है
तेरे जाने के बाद..!!
भूख भी नही लगती अब तो
खाना खाने के बाद.!!
🤣🤣🤣🤣

फायर को आग कहते हैं,
कोबरा को नाग कहते हैं,
और परीक्षा के समय जो काम न आए
उसे स्टूडेंट का दिमाग कहते हैं।

बोतल छुपा देना कफ़न में मेरे,
शमशान में बैठ कर पिया करूँगा,
खुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसे,
एक एक पैग बना कर दिया करूँगा..!!

यह भी पढ़े: Funny Jokes: कुछ लोगो की मोहब्बत भी सरकारी होती है…..

Leave a Comment