Health Tips: खाना खाने के बाद आप भी तो नही करते ये गलतियां…

By Ramesh Kumar

Published on:

Health Tips
ADS

Common Mistakes to Avoid after Eating: आज के समय में हर कोई चाहता है, कि हमारा सेहत बना रहे। और लोग नियमित वर्कआउट और अच्छी डाइट का सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आपको अच्छी खान-पान के साथ कुछ नियमों का भी पालन करना होता है। जिनकी अनदेखी करने पर आपके सेहत से जुड़े बड़े नुकसान उठाने पड़ सकता हैं। (Health Tips) भोजन शरीर को एनर्जी ताकत और मजबूती देता है। लेकिन खाना खाने के बाद अगर कुछ गलतियां कर दी जाती है तो इससे मिलने वाले सारे फायदे खत्म हो जाते हैं । तो आईए जाने खाना खाने के बाद वह कौन सी गलतियां है-Health Tips

Do not make mistakes even by mistake after eating food

Tea Coffee

भोजन के बाद चाय और कॉफी की चुस्की, कई लोगों की आदत होती है। लेकिन चाय और काफी में मौजूद टैनिंन खाने के पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट डाल सकते हैं। ऐसे में अपनी क्रेविंग को शांत करने के लिए आप हर्बल टी का उपयोग कर सकते हैं।

Sweet food

भारत में खाना खाने के बाद स्वीट डिश खाने का ट्रेंड ज्यादातर घरों में पसंद किया जाता है। मगर आपकी आदत आपका ब्लड ग्लूकोज को तेजी से बढ़ा सकता है। ऐसे भोजन के बाद मीठा खाने का क्रेविंग को शांत करने के साथ ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए डार्क चॉकलेट का एक टुकड़ा या नेचुरल स्वीटनर चुने।

Drinking water

खाना खाने के तुरंत बाद एक दो घुंट पानी पी सकते हैं । ताकि अहारनली साफ हो जाए। लेकिन भोजन करने के बाद पेट भरकर पानी पीने से आपके पाचन तंत्र हानी पहुंचाता है। ऐसा करने से पाचन तंत्र को भोजन पचाने की समस्या आती है ।जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है…

ये भी पढ़े :Realme: 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ Realme का ये जबरदस्त फ़ोन

 

Leave a Comment