भीषण सड़क दुर्घटना में हाईवा चालक बाल-बाल बचा।

By News Desk

Published on:

ADS

भीषण सड़क दुर्घटना में हाईवा चालक बाल-बाल बचा।

JABALPUR MP :       भेड़ाघाट  (Bhedaghat) थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग  (National Highway under) रिंग रोड  (ring road) पुल के पास एक हाईवे चालक  (highway driver) ने अचानक ब्रेक (sudden break)  लगा दिए, जिससे ट्रक हाईवे  (truck highway) से टकरा गया। इस दुर्घटना  (Accident) में चालक घायल  (driver injured) हो गया। पुलिस के अनुसार, मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा निवासी  (Resident) जाफर अली अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज  (file report) कराई है कि ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 1779 का संचालन  (Operation) कर रहा था। वे बनारस से चावल  (Rice) लादकर नरसिंहपुर के लिए निकले थे।

 

 

वाहन चालक  (Vehicle Driver) नसीम मोहम्मद पिता नयूम मोहम्मद निवासी  (Resident) देवरा खटखरी चला रहा था। सुबह करीब 4 बजे जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग रिंग रोड  (National Highway Ring Road)  पुल के पास पहुँचे, तो हाईवे क्रमांक एमपी 20 जेडएच 4310 का चालक तेज  (driver fast) गति और लापरवाही  (Negligence) से वाहन चलाकर  (by driving) उनके वाहन के आगे बिना बताए साइड से तेजी से वाहन चलाने  (driving a vehicle) लगा। ट्रक हाईवे से टकरा गया और टक्कर में चालक नसीम घायल (Injured)  हो गया।

Leave a Comment