IAS Interview Question: देश के कई युवा सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। सरकारी परीक्षा (Government exam) की तैयारी करना इतना आसान नहीं होता। आईएएस और आईपीएस की परीक्षाएं की तैयारी देश में लगभग आधी युवा करते हैं। लेकिन पास इनमें से कुछ ही हो पाते हैं और जो पास होते हैं वह इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाते। क्योंकि इंटरव्यू में काफी कठिन सवालों का सामना करना पड़ता है और सरल सवालों को भी इत्ता ज्यादा घुमा फिरा कर पूछते हैं जो कैंडिडेट सवालों का जवाब बताने से चूक जाते हैं । और उनका चयन नहीं हो पता है। तो आईए हम भी जाने कुछ ऐसे सवालों के जवाब-IAS Interview Question
ये भी पढ़े :Akbar Mughal Empire : क्या आप जानते है अकबर कौन था भारत में इतना प्रसिद्धी कैसे मिली ?
सवाल: यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है,तो अगले 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होता है।
सवाल: एक हत्यारे को मौत की सजा दी गई। तीन कमरों को दिखाया, और कमरा नंबर एक में आग लगी है, दूसरी राइफल में हत्यारे के साथ और तीसरा टाइगर,जिसने तीन साल से खाना नहीं खाया था। उसे क्या चुनना चाहिए?
जवाब: कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखा शेर अब तक मर चुका होगा।
सवाल: भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है?
जवाब: आंध्र प्रदेश को
सवाल: रवीन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रगान लिखा?
जवाब: बांग्लादेश
ये भी पढ़े :Gold-Silver Price Today: गोल्ड और सिल्वर के कीमतों में भारी उछाल, जाने आज का ताजा रेट