IAS Interview Question:वह कौन है जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है?

By Awanish Tiwari

Published on:

IAS Interview
ADS

IAS Interview Question: यूपीएससी (UPSC) और आईएएस (IAS) की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है यूपीएससी की परीक्षा के लिए कैंडिडेट कई सालों तक मेहनत करते हैं और तैयारी करते हैं और कई तो परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन जब इंटरव्यू (Interview) की बारी आती है तो वह सफल नहीं हो पाते हैं यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जाते हैं वह बहुत ही ट्रिकी होते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब—IAS Interview Question

सवाल: यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

सवाल : आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2

सवाल: एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?

जवाब: वह रात को सोता है.

सवाल: सोने की ऐसी चीज बताएं जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?
जवाब: सोने के लिए चारपाई चाहिए होती है जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती.

सवाल: मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता है. तो हमें मोर के बच्चे कैसे मिलते हैं?
जवाब : मोरनी तो अंडे देती है ना!

सवाल: वह कौन है जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है?
जवाब: हाथी

सवाल: चांद पर दूसरा कदम किसने रखा?

जवाब: नील आर्मस्ट्रांन

Leave a Comment