IAS Interview : तलाक होने का मूल कारण क्या है?

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

IAS Interview :  देश का हर युवा आईएएस बनने का सपना देखा है आईएएस बनने के लिए यूपीएससी जैसे एग्जाम को क्रॉस करना होता है यानी पास करना होता है लेकिन आपको बता दें कि IAS बनना  कोई बच्चों का खेल तो नहीं है क्योंकि परीक्षा जो होती है बहुत कठिन होती है इस कठिन के साथ-साथ इंटरव्यू और कठिन होता है आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अजीबोगरीब सवाल से अच्छे अछे  का दिमाग चकरा जाता है तो महत्वपूर्ण सवाल जो पूछे जाएंगे इन सभी सवालों का जवाब देना आपके लिए अनिवार्य  है अगर आप भी सभी सवालों  जवाब दे देते है तो IAS में चैन हो सकता है नीचे दिए गए उत्तर इंटरव्यू में पूछे गए सवाल और जवाब है….IAS Interview Question

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?

उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।

 

प्रश्न- ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ?
उत्तर- मांग में सिंदूर

 

सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?
जवाब: मांग में सिंदूर

 

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख।

Leave a Comment