IIT Jodhpur हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने वाला देश का पहला संस्थान बना

Share this

नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में एमबीबीएस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सिफारिश के तहत अब जोधपुर आईआईटी में बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिंदी में भी होगी। शिक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा कर दी है।

यहां आने वाले छात्रों को हिंदी में पढ़ाई का विकल्प दिया जाएगा। आईआईटी जोधपुर हिंदी में पढ़ाई करवाने वाला पहला राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बन गया है। निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाने से छात्रों की पाठ्यक्रम की समझ और ज्ञान में वृद्धि होगी। इससे छात्रों को शैक्षणिक वातावरण में सुचारू रूप से ढलने में मदद मिलेगी।

NTN
Author: NTN

Leave a Comment