मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग हो रही है, जिसका यातायात व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ रहा है।

By News Desk

Published on:

ADS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग हो रही है, जिसका यातायात व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ रहा है।

 

 

 

BHOPAL MP :        राजधानी की सड़कें  (roads) वाहनों की पार्किंग  (Parking) का अड्डा बन गई हैं।  राहगीरों  (passersby) का कहना है कि कार चालक  (car drivers) अपने वाहन कहीं भी खड़े कर देते हैं और अपने निजी काम  (personal work) से चले जाते हैं। मुख्य सड़क  (main road) पर घंटों वाहन खड़े रहने से राहगीरों को हर दिन यातायात  (transportation) में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  शहर की विभिन्न सड़कों  (different roads) पर इन दिनों यह आम बात हो गई है। कार चालकों  (car drivers) ने सड़क को ही पार्किंग बना लिया है। चालकों की ऐसी लापरवाही  (Negligence) सड़क हादसों को न्योता दे रही है। शहर में अवैध पार्किंग को लेकर यातायात पुलिस  (traffic police) और नगर निगम  (Municipal council) चालान की कार्रवाई भी कर रहा है। इसके बावजूद समस्या का समाधान  (Solution) नहीं हो रहा है।

 

शहर  (City) के एमपी नगर के जोन 1 और 2 में पीरगेट, जुमेराती, पीएनटी चौराहा, हनुमान मंदिर  (Hanuman Temple) के पास 1100 क्वार्टर, त्रिलंगा ऑरा मॉल के आसपास का क्षेत्र, लालघाटी वीवीआईपी रोड, नेहरू नगर, कोलार चौराहे से डी-मार्ट तक कई जगह ऐसी समस्याएँ (issues)  हैं। यह समस्या आए दिन देखने को मिल रही है। इन सड़कों पर दोपहर  (Afternoon) से ही कार चालक अपने वाहन मुख्य सड़क  (main road) पर खड़े कर देते हैं। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है।

 

 

नेहरू नगर निवासी  (Resident) पल्लवी ने बताया कि उन्हें हर दिन अपने कार्यालय  (Office) के लिए एमपी नगर जाना पड़ता है। इस दौरान कई जगहों पर कार चालक अपने वाहन मुख्य सड़क  (main road) पर ही खड़े कर देते हैं, जिससे पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को हर दिन चलने में परेशानी  (Trouble) का सामना करना पड़ता है।

 

कोलार निवासी  (Resident) अरविंद बाथम ने बताया कि उन्हें दसवां बाजार आते-जाते समय हर दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है। ऑरा मॉल के आसपास कई कार चालक हर दिन मुख्य सड़क (main road)  पर अपने वाहन खड़े करके चले जाते हैं। इस समस्या के कारण कार समेत अन्य वाहन चालक संकरी सड़कों पर मुश्किल से चल पाते हैं, जिससे दुर्घटना  (Accident) का खतरा बढ़ जाता है।

 

बाबवाडियान कला निवासी  (Resident) सुरेश भूरिया ने बताया कि देर शाम 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर वाली सड़क के दोनों ओर वाहन चालक अवैध रूप (Invalid form)  से वाहन खड़े कर देते हैं। इससे राहगीरों (passersby)  को काफी सावधानी से चलना पड़ता है।

 

शहर में सड़क पर अवैध पार्किंग  (illegal parking) की समस्या को लेकर यातायात पुलिस  (traffic police) उपनिरीक्षक देवेंद्र यादव ने बताया कि चालानी कार्रवाई  (challan action) लगातार की जा रही है। वाहन चालकों को भी लगातार जागरूक  (Vigilant) किया जा रहा है।

Leave a Comment