जिम कॉर्बेट में एक हाथी को बाघ ने 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हाथी की थक कर मौत हो गई

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जिम कॉर्बेट में एक हाथी को बाघ ने 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हाथी की थक कर मौत हो गई।

यह अजीब घटना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन की है। जिम कार्बेट के उपनिदेशक ने बताया कि बिजरानी रेंज के सफारी वाले रास्ते पर आज एक हाथी का शव मिला है। गश्त के दौरान एक बाघ को मृत हाथी के पीछे लगातार देखा जा रहा था, जिसका वीडियो भी बनाया गया था. उन्होंने बताया कि रात में भी बाघ इस हाथी के पीछे था, जिससे यह हाथी थक हारकर नीचे गिर गया और इसकी मौत हो गई।

Leave a Comment