सतना जिले में 30 वर्षीय युवक ने एक फटे पुराने बैग में 1 किलो 60 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया
SATNA MP : रीवा जोन (Rewa Zone) के पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) गौरव राजपूत ने जिले में नशा विरोधी अभियान (anti campaign) ऑपरेशन प्रहार (operation prahar) 2.0 चलाया।
इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने डेढ़ किलो गांजा (ganja) के साथ एक आरोपी (accused) को गिरफ्तार (arrested) किया। कोतवाली थाना प्रभारी (police station incharge) रावेंद्र द्विवेदी से मिली जानकारी (Information) के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना (Information) के आधार पर पुलिस टीम ने बजरहा टोला इलाके में दबिश (raid) दी। जहाँ एक व्यक्ति बैग के साथ दिखाई दिया। उसकी पहचान सुदाराम चौधरी पिता दुलीचंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी (Resident) बजरहा टोला के रूप में हुई। इसी कड़ी में जब युवक (young man) के पास मौजूद बैग की जाँच की गई तो उसमें गांजा (ganja) मिला। बैग में कुल 1 किलो 60 ग्राम गांजा (ganja) मिला। इसकी कीमत 11 हजार रुपये आंकी गई। इसे देखते हुए आरोपी (accused) के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत (under) कार्रवाई की गई।






