रेलवे में 9970 सहायक लोको पायलट पदों पर निकली भर्ती, 10 अप्रैल से आवेदन शुरू, जानें योग्यता
Indian Railways News: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर!भारतीय रेलवे ने सहायक लोको पायलट (ALP) के 9970 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है। और संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा(ITI Diploma) या समकक्ष तकनीकी योग्यता आवश्यक है।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
लिखित परीक्षा (CBT)
साइकोलॉजिकल टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
वेतनमान
सहायक लोको पायलट (ALP) पद के लिए वेतन लेवल 2 के अनुसार ₹19,900 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
ALP भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करें।
आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।