IPL 2024: राजस्थान की हार पर भड़के इरफान पठान, इस खिलाड़ी पर निकाला अपना गुस्सा

Share this

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जबरदस्त शुरुआत के बाद टॉप पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स को अब लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. गुवाहाटी में खेले गए मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी टीम के हाथों मिली इस हार ने सभी को चिंता में डाल दिया है क्योंकि प्लेऑफ से पहले ही राजस्थान की खराब फॉर्म है. इस हार से एक तरफ जहां राजस्थान के कप्तान सैमसन समेत पूरी टीम निराश है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान नाराज हैं और इसकी वजह राजस्थान का एक खिलाड़ी है–IPL 2024

यहां देखे–

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 145 रन बनाए. इस बार टीम के सभी शीर्ष बल्लेबाज बुरी तरह विफल रहे और केवल रियान पराग ने ही कुछ दम दिखाया और 48 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी. पंजाब को भी इस स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं होने के कारण टीम ने इसे हासिल कर लिया. पंजाब की जीत के स्टार कप्तान सैम करन रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए और नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई |

On whom and why did Pathan get angry?

यहां राजस्थान हार गई, वहीं आईपीएल में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उनकी नाराजगी राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी ओपनर जोस बटलर से थी जो इस मैच में नहीं खेल रहे थे. इरफान की नाराजगी की वजह ये थी कि बटलर सीजन खत्म होने से पहले ही अपने देश इंग्लैंड लौट गए थे.

इरफान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बटलर की अचानक वापसी की आलोचना करते हुए कहा कि सभी फ्रेंचाइजियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं है, तो इस बात का जिक्र पहले ही कर देना चाहिए, नहीं तो उस खिलाड़ी को ऐसा करना चाहिए. चयन न किया जाए |

उन्होंने जोस बटलर का जिक्र करते हुए कहा कि वह राजस्थान के आखिरी 2 मैचों और फिर प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जिसका असर टीम पर पड़ेगा. पठान ने कहा कि यह नियम हर फ्रेंचाइजी पर लागू होना चाहिए कि अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन खेलने का वादा करता है तो वह उसे पूरा करे. इरफान ने साफ किया कि देश टॉप पर है लेकिन अगर वादा है तो पूरा सीजन खेला जाए, नहीं तो आने की जरूरत नहीं है |

England players returned

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अपने खिलाड़ियों को अचानक वापस बुलाने का फैसला किया था. वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके चलते बोर्ड ने ये फैसला लिया. अब इसने राजस्थान समेत कई फ्रेंचाइजियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. सिर्फ बटलर ही नहीं, बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के जो इंग्लिश खिलाड़ी प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं या रेस में हैं, वे या तो वापस लौट आए हैं या एक-दो दिन में लौट आएंगे।

ये भी पढ़े :Kejrival: अमित शाह की राह में एक ही कांटा है, योगी को हटाने का प्लान तैयार

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment