IPL 2024: आईपीएल-17 में रविवार को मौजूदा सीजन का पहला एल क्लासिको मैच खेला गया. इस मैच में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से हरा दिया. मलिंगा 2.0 के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के मथिशा पथिराना ने अपनी घातक गेंदबाजी से चेन्नई की इस जीत में अहम भूमिका निभाई. पथिराना ने चार ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और चेन्नई के लिए 4 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। पथिराना ने 21 साल 118 दिन की उम्र में यह कारनामा किया-IPL 2024
मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान 70 रन के कुल स्कोर पर मथिशा पथिराना ने इशान किशन (23) को पहला झटका देकर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव (0) को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा (31) और रोमारियो शेफर्ड (1) को आउट कर एमआई को बैकफुट पर धकेल दिया।
Pathirana’s IPL career
पथिराना ने सबसे पहले आईपीएल 2022 में सीएसके के लिए 2 मैच खेले, जिसमें वह 2 विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने अब तक 17 मैचों में 7.09 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। इस मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. आईपीएल 2023 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसे के चलते उन्हें 12 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 19 विकेट लिए. वह सीएसके के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।