IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस के मैच में पराग को मिला जीवनदान बाउंड्री पर विजय शंकर का शानदार कैच: टॉप मूवमेंट्स

By Ramesh Kumar

Published on:

IPL 2024

IPL 2024: गुजरात टाइटंस जीटी ने इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 में लगातार दोर के बाद जीत हासिल की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया राजस्थान ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 196 रन बनाए 197 रन का टारगेट गुजरात में 20 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया-IPL 2024

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 44 बॉल पर 72 रन की पारी खेली उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपनी चतुराई से स्टंपिंग कराया इससे पहले विजय शंकर ने बाउंड्री पर रियान पराग का शानदार कैच पकड़ा उन्हें तीन जीवनदान मिले मैच के दौरान फील्ड अंपायर से बहस करते नजर आए।

1. 48 का दो पर 76 रन बनाए पराग मिला तीन जीवन दान

राजस्थान के रियान पराग ने 48 बार पर 76 रन की अर्धशतक की पारी खेली इस पारी के दौरान उन्हें तीन जीवन दान मिले आखिर में उन्हें मोहित शर्मा ने 19 में ओवर की चौथी बॉल पर विजय शंकर के हाथों कैच कराया।

2. संजू का कैच छूटा चौक भी मिला: रियान ने भी बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की :

रियान पराग और संजू सैमसन ने बाउंड्री जमाते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए रियान पराग ने 14वें ओवर में मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन में छक्का जमाते हुए अर्धशतक पूरा किया जबकि संजू सैमसन ने 17वें ओवर में मोहित शर्मा की बॉल पर चौका जमा कर अर्धशतक बनाया मोहित की ऑफ पर आती फुल टास गेंद को लॉन्ग ऑन की साइड में खेला जहां पर खड़े राहुल तेवतिया से सैमसंग की कैच छूट गई और बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई इस तरह सैमसंग ने भी बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की।

3. विजय शंकर ने बाउंड्री पर पकड़ा पराग का शानदार कैच

विजय शंकर ने 19वें ओवर की चौथी बॉल पर रियान पराग का बेहतरीन कैच पकड़ा दर असर मोहित की स्लोअर गेंद को पराग ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेल दिया बाउंड्री पर खड़े विजय शंकर के हाथ में आई लेकिन कैच पकड़ने के बाद विजय संतुलन खोने लगे विजय ने बाउंड्री के बाहर पैर रखने से पहले बॉल हवा में उछाली और खुद बाउंड्री के बाहर गए और अंदर आकर दोबारा कैच किया पराग 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हो गए।

4. गिल ने फील्ड अंपायर से बहस की

17 में ओवर के दौरान सुभमन गिल फील्ड अंपायर से बहस करते नजर आए दर असल अंपायर ने मोहित शर्मा के ओवर की आखिरी बार को व्हाइट कर दिया। इसे गिल ने डीआरएस के जरिए चुनौती दी, लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला और बाल दोबारा व्हाइट कर कर दी इससे नाराज गिल फील्ड अंपायर से बहस करते नजर आए।

ये भी पढ़े :UP Board Result 2024: अप्रैल की इस तारीख को आ सकता है उत्तरप्रदेश बोर्ड का परीक्षा परिणाम, टूटेगा ये रिकार्ड

Leave a Comment