IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सुनील नरेन की धमाकेदार एंट्री, देखें टॉप 5 सनसनीखेज बल्लेबाजों की लिस्ट

By Ramesh Kumar

Published on:

IPL 2024

IPL 2024: इन दिनों आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है. इस सीजन के 31 मैच हो चुके हैं. अब तक एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले हैं, एक तरफ जहां गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों ने धमाल मचाया. लीग के 31वें मैच में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें सुनील नरेन ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया–IPL 2024

सुनील नरेन ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे. 31 मैचों के बाद इस कैप पर विराट कोहली का कब्जा है. टॉप 5 बल्लेबाजों में नरेन अकेले विदेशी हैं |

Virat Kohli (RCB)

भले ही इस सीजन में आरसीबी की हालत खराब है लेकिन विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 361 रन बनाए हैं। इस सीजन में विराट ने 147.35 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उन्होंने 35 चौके और 14 छक्के लगाए हैं |

Sunil Narine (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स का ये स्टार ऑलराउंडर शानदार फॉर्म में है. नरेन ने इस सीजन के 6 मैचों में 46.00 की औसत से 276 रन बनाए हैं। वे 187.76 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुनील ने 26 चौके और 20 छक्के लगाए हैं |

Sanju Samson (RR)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जोरदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन 7 मैचों की 7 पारियों में 276 रन बनाए हैं. संजू ने 55 की औसत और 155.20 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 11 छक्के भी निकले हैं |

Rohit Sharma (MI)

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इन 6 मैचों की 6 पारियों में 261 रन बनाए हैं। औसत 52.20 है जबकि स्ट्राइक रेट 167.31 है. रोहित ने 28 चौके और 15 छक्के लगाए हैं……..!!

यह भी पढ़े : Smart Phone: सिर्फ 6000 रुपये में 12GB रैम वाला दमदार स्मार्टफोन, तुरंत उठाएं बंपर ऑफर

Leave a Comment