IPL 2024: विराट से आगे निकला ये सितारा, 10 मैचों में बनाए 509 रन, देखें टॉप 5 बल्लेबाज

By Ramesh Kumar

Published on:

IPL 2024

IPL 2024: IPL 2024 में ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक हो गई है. इस सीजन के 49 मैचों के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑरेंज कैप गंवा दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अब 10 मैचों में 509 रनों के साथ नंबर एक पर पहुंच गए हैं। विराट ने 10 मैचों में 500 रन बनाए. लीग की शुरुआत से 49 मैचों तक वह नंबर 1 बने रहे, लेकिन अब ऋतुराज ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं—-IPL 2024

Good season for Ruturaj Gaikwad

शुरुआती मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ खास रन नहीं बनाए, लेकिन पिछले कुछ मैचों में ये बल्लेबाज अपने रंग में लौट आया है. ऋतुराज ने इस सीजन का अपना पहला शतक लखनऊ की टीम के खिलाफ लगाया. इसके बाद वे लगातार रन बना रहे हैं. पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में ऋतुराज ने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन में 63.62 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है |

Top 5 batsmen of Orange Cap 2024

  1. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)- 10 मैचों में 509 रन
  2. ऋषभ पंत (DC)- 11 मैचों में 398 रन
  3. साई सुदर्शन (GT)- 10 मैचों में 418 रन
  4. विराट कोहली (RCB)- 10 मैचों में 500 रन
  5. केएल राहुल (LSG)- 10 मैचों में 406 रन

ये भी पढ़े :Google समेत इन कंपनियों ने हजारों लोगों को नौकरियों से किया बर्खास्त

Leave a Comment