IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में हैं. यह टीम 11 में से 8 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालिफाई कर चुकी है. इस टीम ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को एकतरफा अंदाज में 98 रनों से हराया था. अब कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच 11 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाना है लेकिन यह टीम कोलकाता की बजाय गुवाहाटी पहुंच गई है. दरअसल लखनऊ से लौट रही कोलकाता की टीम के साथ बीच हवा में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से इस टीम का विमान 980 किमी. उतारना पड़ा—IPL 2024
What happened to the Kolkata team?
दरअसल खराब मौसम के कारण कोलकाता की टीम गुवाहाटी पहुंची. केकेआर ने ट्वीट कर बताया कि खराब मौसम के कारण टीम की फ्लाइट को कोलकाता से गुवाहाटी डायवर्ट कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्लाइट गुवाहाटी में थी।
Kolkata has got a long break
कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल लंबे ब्रेक पर है क्योंकि टीम का अगला मैच शनिवार 11 मई को है। मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. अगर कोलकाता उस मैच में जीत हासिल करती है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर होगी और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी। सुनील नरेन ने इस सीजन में कोलकाता के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है |
इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 32 छक्कों की मदद से 461 रन बनाए हैं. नरेन का स्ट्राइक रेट भी 180 से ज्यादा है. फिलिप साल्ट ने 11 मैचों में 429 रन भी बनाए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में 16 विकेट भी लिए हैं. सुनील नरेन को भी 14 विकेट मिले हैं………
ये भी पढ़े :IPL : मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, सूर्या ने ठोका शतक, पंड्या और चावला ने झटके 3-3 विकेट