IPL : दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, मैगर्क और पोरेल ने जड़े अर्धशतक, गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल…..

By Ramesh Kumar

Published on:

IPL

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 56वें ​​मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद दिल्ली ने राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार भी बढ़ा दिया है. आरआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी एक और जीत की जरूरत है—IPL 

दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन बनाए. खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. आरआर की ओर से संजू सैमसन ने 46 गेंद पर 86 रन की पारी खेली. रियान पराग ने 27 रन और शिवम दुबे ने 25 रन बनाए |

डीसी की ओर से ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 50 रन और अभिषेक पोरेल ने 65 रन बनाए. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से रचिचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला…….

ये भी पढ़े :T20 World Cup 2024: न ऋषभ पंत कम, न संजू सैमसन ज्यादा, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा, दोनों के पास टी20 वर्ल्ड कप में चमकने का मौका

Leave a Comment