IPL: KKR फिर बनेगी चैंपियन,12 साल बाद कोलकाता की टीम फिर उठाएगी IPL की ट्रॉफी……

By Ramesh Kumar

Published on:

IPL

IPL 2024: क्रिकेट में किस्मत का कनेक्शन बहुत अहम है. और, लगता है कि किस्मत अभी केकेआर के साथ है। तभी इस टीम के दोबारा चैंपियन बनने के संकेत मिल रहे हैं. उनका आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतना एक संयोग बनता जा रहा है. वैसे ये संयोग कब बना? ऐसा मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके मैच के बाद हुआ। दरअसल, केकेआर ने मुंबई के खिलाफ मैच में 24 रनों से जीत हासिल की और इसके साथ ही प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. लेकिन, इसके साथ ही केकेआर ने वह बड़ी कामयाबी भी हासिल की, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि IPL 2024 में इतिहास खुद को दोहराता हुआ नजर आ सकता है. मतलब शाहरुख खान की टीम एक बार फिर चैंपियन बन सकती है—IPL

अब सवाल ये है कि केकेआर को ऐसी कौन सी सफलता मिली, जिसके दम पर उसके दोबारा आईपीएल चैंपियन बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. तो उसकी चिंता उस मैदान से है, जहां केकेआर ने मुंबई को हराया था. 3 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर ने मुंबई को हराया था. 2012 के बाद ऐसा हुआ जब केकेआर ने इस मैदान पर जीत हासिल की. और, पिछली बार जब वो जीतीं तो आईपीएल चैंपियन भी बनीं |

12 साल बाद कोलकाता की टीम फिर उठाएगी आईपीएल ट्रॉफी?

मतलब केकेआर के लिए संयोग पूरी तरह बनता नजर आ रहा है. फिलहाल शाहरुख खान की ये टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. यानी प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार. अब अगर वह वहां से फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाती है तो चेन्नई में 12 साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर आईपीएल का खिताब अपने नाम करती नजर आ सकती है, जो उसके लिए तीसरा मौका होगा।

ये भी पढ़े :Amazon Great Summer Sale: Amazon ग्रेट समर सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा हजारों रुपये का छुट

Leave a Comment