IPL : आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. ऑरेंज कैप उनके सिर पर है और उन्होंने 9 मैचों में 61.42 की बेहतरीन औसत से 430 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं. लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है. विराट की आलोचना की वजह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी पारी है जिसमें उन्होंने महज 118.60 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए थे. इस पारी के बाद सुनील गावस्कर ने विराट की आलोचना की. लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने विराट का समर्थन किया–IPL
What did Gavaskar say on Virat?
मैच के बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली लय में नहीं दिख रहे हैं. पावरप्ले खत्म होने के बाद विराट कोहली ने एक भी चौका नहीं लगाया. गावस्कर ने कहा कि अगर आप पारी की पहली गेंद खेलते हैं और 14 से 15 ओवर में आउट हो जाते हैं और उसके बाद स्ट्राइक रेट 118 है तो टीम आपसे ऐसी उम्मीद नहीं करती है |
Aaron Finch supported Virat
हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी को सही ठहराया है. उन्होंने कहा, ‘आपको देखना होगा कि पाटीदार बहुत तेज खेल रहे थे. कई बार एक बल्लेबाज के रूप में आपको अंत तक खेलना होता है और इसलिए आप उस बल्लेबाज पर प्रहार करते हैं जो मार रहा है, विराट ने भी ऐसा ही किया। बस वहां आप सीमाएं लगाने के बारे में नहीं सोचते. अगर आप विराट की पारी को अलग से देखेंगे तो पाएंगे कि हां उन्होंने धीमा खेला लेकिन पाटीदार के साथ उनकी साझेदारी काफी अच्छी रही, जिसका फायदा आरसीबी को मिला |
What did Virat do wrong?
अगर एक पल के लिए यह मान भी लिया जाए कि विराट कोहली ने पाटीदार को स्ट्राइक देने के लिए बाउंड्री नहीं लगाई लेकिन फिर भी वह पावरप्ले खत्म होने के बाद 25 गेंदों में सिर्फ 19 रन ही बना पाए. विराट ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 1 रन बनाने के लिए उन्होंने 6 गेंदें खेलीं. अब अगर क्रीज पर सेट बल्लेबाज इस तरह खेलेगा तो सवाल तो उठेगा ही. इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन ये तो मानना ही पड़ेगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने उन्हें फंसा लिया है |
ये भी पढ़े :X Down: एलन मस्क का X फिर हुआ डाउन, यूजर्स को हो रही काफी परेशानी!