IPL: इस सीजन इस 9 स्टार बल्लेबाज ने लगाया है शतक, जानें किसने लगाए हैं 2 सेंचुरी

By Ramesh Kumar

Published on:

IPL

IPL: इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. 22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन में अब तक 44 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान 9 खिलाड़ियों ने कुल 10 शतक लगाए हैं. एक ऐसा बल्लेबाज है जिसने 2 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में विदेशी बल्लेबाजों को दिखाया जा रहा है. शतकवीरों की सूची में 5 विदेशी बल्लेबाज हैं, जबकि 4 भारतीय शामिल हैं–IPL

9 players who scored centuries in IPL 2024

जॉनी बेयरस्टो (PBKS)

पंजाब किंग्स का यह ओपनर इस सीजन में आउट ऑफ फॉर्म रहा है, लेकिन केकेआर के खिलाफ उन्होंने 108* रन की तूफानी पारी खेली. ये वही मैच था, जिसमें पंजाब की टीम ने 262 रनों का पीछा करते हुए इतिहास रचा था. जॉनी ने इस सीजन 7 मैचों में 204 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक शामिल है.

जोस बटलर (RR)

राजस्थान रॉयल्स का यह ओपनर शानदार फॉर्म में चल रहा है. जोस बटलर ने इस सीजन में 8 मैचों में 53.16 की औसत और 150.47 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में 2 शतक लगाए हैं. उनका हाई स्कोर 107 रन है |

ट्रैविस हेड (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद का यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. उन्होंने इस सीजन के 7 मैचों में 325 रन बनाए हैं. वे 212 के स्ट्राइक रेट और 46.42 के औसत से रन बना रहे हैं. उन्होंने शतक लगाया और 102 रन की पारी खेली.

सुनील नरेन (KKR)

केकेआर के इस ओपनर ने बल्ले से कहर ढा दिया है. उन्होंने इस सीजन 8 मैचों में 357 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस सीजन में शतक लगाया है. उनके 8 मैचों में 349 रन हैं. उन्होंने 58.16 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है |

यशस्वी जयसवाल (RR)

राजस्थान रॉयल्स का यह युवा ओपनर इस सीजन के शुरुआती मैचों में खराब फॉर्म से जूझता रहा, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 104* रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस सीजन 9 मैचों में 249 रन बनाए हैं.

विराट कोहली (RCB)

आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में 430 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक निकला. कोहली का औसत 61.42 है |

मार्कस स्टोइनिस (LSG)

लखनऊ सुपर जाइंट्स के इस स्टार ऑलराउंडर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 124* रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने इस सीजन 9 मैचों में 254 रन बनाए हैं |

रोहित शर्मा (MI)

मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इस सीजन 9 मैचों में 311 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला. रोहित ने 38 की औसत और 160.30 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं…………..

ये भी पढ़े :Car: Creta की बत्ती गुल करने आ गयी, Toyota Hyryder की स्टैण्डर्ड फीचर्स वाली SUV कार

Leave a Comment