Isha Ambani: भाई की प्री-वेडिंग पर छाया ईशा अंबानी का खूबसूरत लुक

By Ramesh Kumar

Published on:

Isha Ambani

Isha Ambani: आनंद और राधिका की प्री वेडिंग पर ईशा अंबानी ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन (Pre wedding celebration)  के लिए कुछ ऐसा लुक कैरी किया। जो हर किसी की निगाहें फटी की फटी रह गई। ईशा अंबानी केवल बिज़नेस ही नहीं फैशन के मामले में भी काफी ज्यादा आगे हैं। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वह फिल्मी हसीनाओं से कम नहीं लग रही। ईशा अंबानी ने अनंत अंबानी की वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए खासतौर पर यह डिजाइन ड्रेस को चुनाव। जिसमें उनका लुक एलिगेंट और चार्म लिए था और वो बेहद अट्रैक्टिव दिख रही थी-Isha Ambani

The gown was very special

मिस सुही के कलेक्शन से लिया गया यह गाउन कॉर्सेट फिगर हगिंग डिज़ाइन था। इसका ऑफ शोल्डर डिजाइन इसे खास बना रहा था। वहीं, गाउन पर राजसी चेरी और मंगोलियाई फूलों की 3डी में कढ़ाई की गई थी। गाउन पर स्वारोवस्की क्रिस्टल से बनी पीकॉक कढ़ाई भी नजर आ रही है। जिसका डिजाइन ईशा अंबानी के लिए कस्टमाइज किया गया है। इसके साथ पेस्टल पिंक कलर का एक स्कल्प्चरल शॉल भी पेयर किया गया है।

The neckpiece was gorgeous

इस शानदार ड्रेस के साथ ईशा ने मोतियों और बिना कटे हीरों से बना एक खूबसूरत नेकपीस कैरी किया है। साथ में मैचिंग ईयररिंग्स जिसमें खूबसूरत मोती लटक रहे हैं। वहीं, इस पूरे लुक को रॉयल बनाने के लिए हाथों में कंगन काफी नजर आ रहे हैं। बालों को रोमांटिक बन में स्टाइल किया गया है। वहीं ब्लैक और ब्राउन शेड्स में मिनिमल टोन मेकअप और आई मेकअप इस ड्रेस को और भी परफेक्ट बना रहे हैं।

ये भी पढ़े :Anant: अपनी प्री वेडिंग पर दिखी कस्टम मेड वर्साचे गाउन में राधिका मर्चेंट

Leave a Comment