Jabalpur news ; जाली प्रमाण पत्र मामले में आरक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share this

Jabalpur news ; जाली प्रमाण पत्र मामले में आरक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल ,आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पकड़े गए मुन्नाभाई के साथ मिलकर किया था फर्जीवाड़ा

जबलपुर। रांझी एसएएफ छठी बटालियन को केंद्र में चल रही मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में एक फर्जी होमगार्ड सैनिक पकड़ा गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच का दायरा बढ़ाया तो एक और चेहरा बेनकाब हो गया।

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र मामले में पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी को रांझी पुलिस गिरफ्तार ने किया है, जिसकी इस फर्जीवाडे में सहभागिता सामने आई है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

विदित हो कि गुरुवार को आरक्षक पद के आवेदक सिविल लाइंस निवासी गुलजार खान (32) के अभिलेखों की जांच की गई थी गुलजार ने होमगार्ड सैनिक होने का अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया था, जो कि परीक्षण में जाली मिला था जालसाजी के आरोपित गुलजार को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गुलजार ने बताया कि उसके पास जो होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र था, उसे पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारीक ने बनाकर दिया था।

सचिन तिवारी उसका दोस्त है। उसने होमगार्ड का एक फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाया और सील लगाकर उसे दिया था। आरोपित गुलजार के पिता महबूब खान पुलिस में पदस्थ थे। उनकी मृत्यु हो चुकी है। आरोपित का एक भाई भी पुलिस विभाग में कार्यरत है। रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि जाली अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। इसके लिए अन्य प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन कराया जा रहा है। जांच में नई जानकारियां सामने आई हैं, जांच के दौरान पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी की गिरफ्तारी की गई है। विस्तृत जांच के बाद इस मामले में आरोपियों की संख्या और बढ़ेंगी।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment