Jabalpur News: लॉज के रूम में मिली छात्र की लाश

By Awanish Tiwari

Published on:

लॉज के रूम में मिली छात्र की लाश

Jabalpur News: भेडाघाट स्थित लॉज में रह कर पढाई कर रहे Student की कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। young man की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका हैं पुलिस मर्ग(Police Marg) कायम कर जांच कर रही हैं। Police के मुताबिक वंृदावन पटैल 52 वर्ष निवासी भेड़ाघाट चौराहा स्टेट बैंक(Bhedaghat Square State Bank) के पीछे ने सूचना दी कि SBI  बैंक के पीछे उसकी लॉज है.

उसके लॉज में महेन्द्र सिंह 18 वर्ष निवासी भीखाझरिया(Bhikhajhariya) थाना सरई जिला सिंगरोली(Police Station Sarai District Singroli) का रह रहा था जो एलएनसिटी कालेज में पढ़ाई कर रहा था। उसने महेन्द्र के परिजनों को बताया कि महेन्द्र दरवाजा नहीं खोल रहा है तो उनके परिजनों ने कहा कि दरवाजा तोड़ दो , उसने बच्चों के सामने दरवाजा तोड़ा रूम के अंदर देखा महेन्द्र बिस्तर पर सीधा पड़ा था जिसकी मौत हो चुकी थी।

Leave a Comment