Jio AirFiber: आ गया Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान, अब नए कनेक्शन की कीमत होगी आधी

By Ramesh Kumar

Published on:

Jio AirFiber

Jio AirFiber: अगर आप Jio AirFiber लगाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नए एयरफाइबर तिमाही प्लान लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने छह महीने वाले प्लान पर इंस्टॉलेशन चार्ज भी आधा कर दिया है यानी अब 1,000 रुपये की जगह सिर्फ 500 रुपये। नए तिमाही पैक में 888 रुपये वाले प्लान को छोड़कर लगभग सभी प्लान शामिल हैं। बता दें कि पहले आप ये प्लान सिर्फ 6 महीने या 12 महीने के लिए ही ले सकते थे—Jio AirFiber

ये भी पढ़े :Ration Card E KYC 2024: राशन कार्ड का करे ई केवाईसी, जाने क्या है प्रोसेस? पढ़े पूरी जानकारी

Now there is no need to take a 6 month plan

अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कंपनी अब एक नया विकल्प लेकर आई है, जो सिर्फ 3 महीने पुराना है। इसका मतलब है कि अब जिन लोगों के पास जियो एयर फाइबर का नया कनेक्शन है, वे कम से कम 3 महीने का प्लान खरीद सकेंगे। उन्हें न्यूनतम 6 महीने का प्लान खरीदने की जरूरत नहीं होगी. Jio ने AirFiber सर्विस में इन बदलावों की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी है।

नया Jio AirFiber कनेक्शन लेने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इसे आप एक उदाहरण के जरिए समझ सकते हैं. Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये प्लस 18% जीएसटी पर उपलब्ध है। पहले यूजर्स को इस प्लान के साथ एयरफाइबर कनेक्शन लेने के लिए कम से कम 6 महीने का प्लान यानी ₹599*6=₹3,594 के साथ-साथ ₹1000 इंस्टॉलेशन चार्ज यानी कुल ₹4,594 प्लस जीएसटी देना पड़ता था।

ये भी पढ़े :CM Arvind Kejriwal: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, स्वास्थ्य समस्या बताकर अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग

Leave a Comment