KIA की नई एसयूवी क्लैविस जल्द होगी लॉन्च, जानिए खास फीचर्स

By News Desk

Published on:

KIA की नई एसयूवी क्लैविस जल्द होगी लॉन्च, जानिए खास फीचर्स

KIA मोटर्स भारत में कई बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी पेश करती है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ जल्द ही नई एसयूवी क्लैविस को पेश कर सकती है। इस एसयूवी को पहले भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। एसयूवी के किसी फीचर की जानकारी मिल गई है। इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है।

KIA मोटर्स की SUV कब होगी लॉन्च?

एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। साथ ही मल्टी-फंक्शन डुअल टोन टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इंटीरियर, फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीटें और एयर वेंट, ADAS जैसे शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस एसयूवी को साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Train Diverted : तीसरी रेललाइन कार्य के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, देखे लिस्ट

क्लैविस एसयूवी का डिजाइन कंपनी अपनी अन्य एसयूवी की तरह ही रख सकती है। नई एसयूवी में आक्रामक साइड बॉडी क्लैडिंग, बोल्ड लुक वाले बंपर और चौड़े एयर इनटेक की सुविधा होने की संभावना है। नई एसयूवी को कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी टेलुराइड से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है। नई एसयूवी को तीन विकल्पों – पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक के साथ पेश किया जा सकता है।

Leave a Comment