कांग्रेस के आह्वान पर निकली किसान न्याय यात्रा, किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किया सरकार की नीतियों का विरोध.

Share this

nai taaqat  : सतना।जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में किसानों के ऊपर हो रहे अन्याय एवं अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को जिले के किसान ट्रैक्टरों की रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. बाद में उन्हें कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन के माध्यम से तत्काल किसानो की समस्याएं दूर करने की मांग की ।

इसके पूर्व सिविल लाइंस चौपाटी के पास आयोजित सभा को सम्बोधित करते मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किसान यात्रा के प्रभारी मुख्य प्रवक्ता पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा की सोयाबीन के दाम ₹6000 कुंटल गेहूं के दाम 2700 रुपए व धान के दाम 3100 कुंटल होने चाहिए .उन्होंने सरकार पर हमला बोला व कहा कि देश के नेता लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह सिद्धू उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री किशोर सिंह ने अमर्यादित टिप्पणी की व उन्हें आतंकवादी बताया इनके विरोध में कांग्रेस पार्टी के लोगों ने जो एफ,आई, आर करने के आवेदन थानों में दिए हैं उन आवेदनों के आधार पर रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ प्रकरण दर्ज होना चाहिए ।श्री सक्सेना ने कहा की गांधी परिवार ने देश के हित में अपने जान की बाजी लगाई यह बलिदानी परिवार है उस परिवार को आतंकवादी कहना बेहद ही निन्दनीय है आने वाले समय में देश की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने ऐलान किया कि किसानों की समस्याएं जब तक दूर नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा आज किसानों को बिजली नहीं मिल रही है दिनभर बिजली की कटौती हो रही है स्मार्ट मीटर के नाम पर दुगना बिल वसूला ज रहा है जिले में लगभग 300 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब है इन खराब ट्रांसफार्मरों के पीछे करोड रुपए का भ्रष्टाचार छिपा हुआ है और सैकड़ो गांव अंधेरे में डूबे हैं सर्प दंस की घटनाएं रोज हो रही हैं जिले की सड़के खस्ता हाल हो चुकी हैं नगर निगम से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं 3 महीने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अनाज वितरित नहीं हुआ सारे अनाज की कालाबाजारी हो रही है।

विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि हमारे जिले में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं आज सरकार का बेरोजगारों पर कोई ध्यान नहीं है । श्री कुशवाहा ने कहा जिले के ट्रांसपोर्टोंरो की दुर्दशा अपनी एक अलग कहानी गढ रही है स्थानीय उद्योगों में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को काम नहीं मिल रहा है जबकि कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ने 70प्रतिशत स्थानीय लोगों को काम देने का वादा किया था लेकिन आज स्थानीय उद्योगों में बाहर के ट्रांसपोर्टरों को किम दिया जा रहा है नगर निगम में सिवर लाइन के नाम पर गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है सारे नगर निगम की सड़के पूरी तरह से टूट चुकी है सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया है स्मार्ट सिटी के कामों में व सिवर लाइन व सड़क के नाम में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है नगर निगम के अधिकारियों को भ्रष्टाचार नहीं दिख रहा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि आज अल्पसंख्यकों के साथ सरकार अन्याय कर रही है पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने एम एसपी के समर्थन मूल्य पर किसानों की खरीदी करने की मांग की.

इनकी रही उपस्थित

कार्यक्रम को विधानसभा के प्रत्याशी रमाशंकर पयासी रश्मि सिंह पटेल संगठन मंत्री प्रदीप समदड़िया राजदीप सिंह मोनू गीता सिंह उर्मिला त्रिपाठी ललित द्विवेदी रोहित कांत सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग प्रवीण सिंह रमाकांत मिश्रा यशवंत तिवारी नरेंद्र मिश्रा राम प्रताप उरमलिया लाल बहादुर सिंह पटेल राजीव लोचन सिंह बाबूलाल कुशवाहा राम जी निगम संतोष चतुर्वेदी रामनरेश तिवारी राजा पांडे विनय सिंह गुड्डा वरुण गुर्जर विनोद कुशवाहा शेरू खान आशुतोष सिंह पंकज कुशवाहा दिलीप जैन सत्येंद्र निगम अमित अवस्थी विक्रांत त्रिपाठी रामफल गुप्ता शिवम सिंह अंक देव सिंह बालकिशन अहिरवार नरेंद्र रैकवार राम मणि शुक्ला रामजस प्रजापति रजनीश द्विवेदी देव पांडे ऋषभ निगम धीरेंद्र सिंह महीपत शुक्ला रमेश द्विवेदी पंकज मिश्रौलिया संकट मोचन पांडे जमुना कॉल रजनीश मिश्रा शिवकुमार बुनकर सतीश पांडे निशा सिंह प्रभा बागड़ी सुदामा प्रजापति शुभम द्विवेदी पुरुषोत्तम पटेल रमेश द्विवेदी विनोद द्विवेदी राम भवन शर्मा रामनारायण शुक्ला लक्ष्मी त्रिपाठी सीमा बागड़ी मनीष बागड़ी संजय कटारिया हेमलता सिंह शुभम समदड़िया सत्यवान सिंह पटेल लालू चौबे पीयूष शर्मा रोशनी पटेल पुरुषोत्तम पटेल राजी पयासी उमेश शुक्ला अभिषेक पांडे संतोष रवि कुंदन मिश्रा हीरालाल साकेत आदि शामिल रहे.

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment