चित्रकूट के लिए 9.30 पर वातानुकूलित बस रवाना होगी। वापसी रात में आठ बजे चित्रकूट से वापसी होती है और सुबह सवा पांच बजे सिंगरौली पहुंचाती है।
वाराणसी के लिए रात में अंतिम बस वैढ़न बस स्टैंड से रात नौ बजे रवाना होती है। इसी प्रकार इलाहाबाद के लिए शाम को 7.40 पर बस उपलब्ध होती है।
मोरवा व बरगवां के लिए सिटी बस वैढ़न बस स्टैंड से प्रत्येक दो घंटे पर उपलब्ध होती है। इसी प्रकार लंघाडोल व सरई के लिए सुबह आठ बजे बस उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : सिंगरौली न्यूज़ : कनेक्शन कटने के बाद गर्मी से मौत की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई