Lamborghini नई कार Temerario इस दिन करेगी लॉन्च, देखें फीचर्स

By News Desk

Published on:

Lamborghini नई कार Temerario इस दिन करेगी लॉन्च, देखें फीचर्स

Lamborghini अगस्त में अपनी नई कार लाने जा रही है। जिसे लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो कहा जा सकता है। इस मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव है। यह लेम्बोर्गिनी के 5.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V10 यूनिट के बजाय 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस होगा। यह हाइपरकार GTP और IMSA स्पोर्ट्सकार चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए बनाई गई है।

Lamborghini की नई कार इस दिन होगी लॉन्च

इसमें बम्पर के नीचे हेक्सागोनल आकार के एलईडी डीआरएल और रेडिएटर के दोनों तरफ एक अतिरिक्त लाइट है। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन होगा, जो 778bhp की पावर और 730Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके केबिन में 8.4 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.1 इंच का फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसको 16 अगस्त को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।

FASTag के KYC प्रक्रिया में 1 अगस्त से बड़ा बदलाव, क्या है न्यू अपडेट?

Leave a Comment