सिंगरौली न्यूज़ : बैंक में सूची जमा, फिर भी नहीं हो रहा भुगतान,तेंदूपत्ता संग्राहकों का मामला

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली न्यूज़  . बैंक अधिकारियों की हीलहवाली से तेंदूपत्ता संग्राहकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर आक्रोश पनप रहा है। संग्राहक बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। बात यूनियन बैंक शाखा निगरी की कर रहे हैं।

तेंदूपत्ता संग्राहकों के मुताबिक करीब एक पखवाड़ा पहले तेेंदूपत्ता संग्रहण का भुगतान करने के लिए बैंक में प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित निवास की ओर से सूची जमा दी गई है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो सका है।

संग्राहकों ने बैंक में जब संपर्क किया तो उनकी ओर से स्टॉफ की कमी बताई जा रही है। फिलहाल बैंक प्रबंधक ने जल्द भुगतान कराने का वादा किया है। रामनारायण साहू, रामकृष्ण साहू, सुरेंद्र प्रसाद, अयोध्या प्रसाद सहित अन्य ने प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित निवास की ओर से आवेदन देकर जल्द भुगतान की मांग की है।

Leave a Comment