मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150वें स्मरणोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
BHOPAL MP : मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक (bravery memorial) पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150वें स्मरणोत्सव (commemoration) का दीप प्रज्वलित (Lighting the lamp) कर उद्घाटन (Inauguration) किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित (offer flowers) कर श्रद्धांजलि अर्पित (paid tribute) की।
देशभक्ति (patriotism) से ओतप्रोत माहौल में मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने वंदे मातरम (Vande Mataram) गीत के माध्यम से उपस्थित जनसमूह (crowd present) को राष्ट्रीय एकता और गौरव (Pride) का संदेश (Message) दिया।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम (freedom struggle) की आत्मा रहा है। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी, (senior officer,) जनप्रतिनिधि (public representative) और छात्र भी उपस्थित (Present) थे।







