Maserati Grecale की SUV भारत में लॉन्च, इससे होगी कड़ी टक्कर

By News Desk

Published on:

Maserati Grecale की SUV भारत में लॉन्च, इससे होगी कड़ी टक्कर

Maserati Grecale : मासेराती ने भारत में SUV Grecale लॉन्च कर दी है। इस कार का सीधा मुकाबला पोर्शे मैकन से होगा। जबकि ग्रैकल मैकन से कहीं अधिक महंगा है। वहीं मासेराती ग्रेकेल के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपये है। जबकि पोर्शे मैकन के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1.53 करोड़ रुपये है।

Maserati Grecale की कीमत

मासेराती ग्रेकेल के तीन वेरिएंट भारत में लाए गए हैं। इसमें जीटी वेरिएंट भी शामिल है, जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये है मोडेना का एक और वेरिएंट है, इस वेरिएंट की कीमत 1.53 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी कार का तीसरा और टॉप वेरिएंट ट्रोफियो है, जिसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपये है।

Mahindra Thar Roxx में मिल रहा पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स

ग्रेकेल का जीटी वैरिएंट 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ऑल-व्हील ड्राइव से जुड़ा है। यह कार महज 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार अधिकतम 240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इस कार में पावरफुल फ्रंट सीटें हैं, जिन्हें 10 तरह से एडजस्ट किया जा सकता है।

Leave a Comment