वंचित वर्गो के छात्रो को निःशुल्क कोचिंग(free coaching) देकर किया जायेगा शसक्तः-प्रभारी मंत्री(minister in charge)
Singrauli Breaking News: 11 दिसम्बर 2024/districts के प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन(Minister Madhya Pradesh Government) लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के द्वारा जनपद पंचायत बैढ़न के समीप csr मद से 15 लाख 87 हजार की लागत से नव निर्मित अजाक्स निःशुल्क कोचिंग भवन एवं शौचालय का विधिवत लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर Singrauli Assembly के विधायक राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वंचित वर्गो के छात्रो को निःशुल्क कोचिंग देकर सरकार उन्हे शसक्त बना रही है। बदलते समय के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में कम्पटेटिव एग्जाम की चुनौती बड़़ गई है।निःशुल्क coaching institute के माध्यम से सरकार इन बच्चों को कम्पटेटिव परिक्षाएं जैसे एमपी पीएससी, बैकिंग, एस.एससी आदि की तैयारिया कराई जाती है। coaching के माध्यम से वंचित वर्गो के बच्चो को समान अवसर प्राप्त होगा। जिससे कि वह कम्पटेटिव परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अपने सपने को साकार कर सके। इस अवसर पर अजाक्स के जिलाध्यक्ष लक्ष्यमण सिंह ओयाम, अजाक्स के संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, सचिव डी.आर अहिरवार, सहित संगठन के पदाधिकारी एवं कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्र छात्राए उपस्थित रहे।