Modi 3.0: तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का मोदी 3.0 कैबिनेट पर साधा निशाना

By Ramesh Kumar

Published on:

Modi 3.0
ADS

Modi 3.0: एनडीए सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एनडीए के उन मंत्रियों की एक सूची जारी की है जिनके परिवार के सदस्य राजनीतिक दलों में रहे हैं, इसे परिवारमंडल कहा गया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षक, पोषक और पोषक परिवारवाद पर लंबे-लंबे प्रवचन देते हैं–Modi 3.0

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जो लोग पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहते हैं, वे सत्ता की इच्छा को अपने ‘सरकारी परिवार’ को सौंप रहे हैं। इसे ही नरेंद्र मोदी कथनी और करनी का अंतर कहते हैं!”

यहां देखे–

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षक, पोषक और पोषक परिवारवाद पर लंबा प्रवचन देते हैं. उनकी सरकार और राजनीति कथित विरासती पार्टियों के कारण ही आज सांस ले रही है। उनकी कथनी और करनी के बीच के इस अंतर को हमारे महान देश की महान जनता भली-भांति समझती है।”

यहां देखे–

ये भी पढ़े :PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना से जुड़ने के लिए सरकार चला रही है अभियान, कब तक होगा रजिस्ट्रेशन? जाने

Leave a Comment