याचिका में आरोप, उच्च न्यायालय ने अनावेदकों से मांगा जवाब
jabalpur Breaking News: उच्च न्यायालय में एक student ने याचिका दायर कर बताया कि उसके द्वारा correct answer लिखने के बावजूद उसे BHMS के अंतिम वर्ष की Examination में दो विषयों में फेल कर दिया है। जस्टिस संजीव सचदेवा एवं जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने छात्र के दावे को गंभीरता(seriousness) से लेते हुए मामले में चिकित्सा शिक्षा के सचिव, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन, शिवांग कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल और मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह मे जवाब पेश करने के निर्देश दिये है।
छिंदवाड़ा निवासी अमरजीत भारद्वाज की ओर से अधिवक्ता अक्षांश श्रीवास्तव ने पैरवी की। आरटीआई के माध्यम से उत्तर पुस्तिका के निरीक्षण से पता चला कि सही उत्तर दिए गए प्रश्नों के अंक नहीं दिए गए हैं। जिस पर हाईकोर्ट का सहारा लिया गया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए।