MP Breaking News: नए साल में बदल जाएगा Banks के खुलने और बंद होने का समय

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

नए साल में बदल जाएगा Banks के खुलने और बंद होने का समय

MP Breaking News: आज के समय में हर बैंक के खुलने और बंद होने का समय-समय अलग-अलग है. जिसके कारण कई बार लोग परेशान हो जाते हैं. लोगों को इस परेशानी से बचाने और प्रदेश में ग्राहकों के लिए बैंकिंग की सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है.

MP के हर बैंक के खुलने और बंद होने का समय

आज के समय में हर बैंक के खुलने और बंद होने का समय-समय अलग-अलग है. जिसके कारण कई बार लोग परेशान हो जाते हैं. लोगों को इस परेशानी से बचाने और State में ग्राहकों के लिए बैंकिंग की सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए Madhya Pradesh सरकार ने यह फैसला लिया है. जिसके बाद से सभी नेशनलाइज्‍ड बैंकों में काम के घंटे समान ही होंगे. मध्य प्रदेश की State स्तरीय bankers समिति ने प्रदेश में बैंकिंग सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए नया समय जारी किया है. नए समय के अनुसार बैंक खुलने का समय सुबह 10 बजे और बंद होने का समय 4 बजे होगा. इस बदलाव से ग्राहकों को यह फायदा होगा की उन्हें बैंकों के समय की सही जानकारी रहेगी और उनका समय भी बचेगा.

Leave a Comment