अवैध बाल गृह सील कर 25 लड़कियों को अन्य जगह भेजा
इन्दौर (ईएमएस) भोपाल (MP) में अवैध रूप से चल रहे बालिका गृह (girls home) से बच्चियों के लापता होने से मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सभी जिला अधिकारियों को बिना अनुमति के चल रहे इस तरह के बाल गृह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे जिसके चलते इन्दौर में भी सक्रिय हुए प्रशासन ने जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन , महिला एवं बाल कल्याण (District Administration, Women and Child Welfare) के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कार्रवाई करते अवैध रूप से संचालित एक बाल गृह को सील कर दिया है तथा वहां की 25 लड़कियों को अन्य सरकारी बाल गृहो में भेजा गया है ।
जूनी इंदौर के उप मंडल अधिकारी ( राजस्व ) घनश्याम धनगर के अनुसार वात्सल्यपुरम बाल आश्रम विजयनगर के खिलाफ लगातार मिलने के चलते कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर बालगृह का निरीक्षण कर यह कार्रवाई की गई है ।
धनगर के अनुसार निरीक्षण के दौरान हमें वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला । जरूरी दस्तावेज के लिए एक चौकीदार से बात करनी पड़ी । वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बाल गृह के पास संचालन की अनुमति नहीं है । जिसके बाद बाल गृह को सील कर दिया गया और वहां रह रहीं 25 लड़कियों को सरकारी बाल आश्रम और जीवन ज्योति बालिका गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है । धनगर के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि बाल गृह का संचालन कौन कर रहा था जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।
https://naitaaqat.in/?p=164547
बुध ग्रह धरती से तेज गति से लगाता है सूर्य के चक्कर ,ये ग्रह धरती से है कई गुना छोटा देखे रिपोर्ट