Share this
न्याय यात्रा को सफल बनाने यात्राएं निकालेगी कांग्रेस
भोपाल(ईएमएस)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में मार्च के प्रथम सप्ताह में राजस्थान से प्रवेश करेगी। इसके पहले राज्य में माहौल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अलग-अलग स्थानों से यात्राएं निकाली जाएंगी। गांव-गांव में भ्रमण करते हुए ये अलग-अलग स्थानों पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सम्मिलित होंगी। इसकी कार्ययोजना बनाने और प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अलग-अलग समितियां गठित कर रहे हैं। प्रयास यह भी किया जा रहा है कि सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से किसान, युवा, महिला, मजदूर, अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों को राहुल गांधी से मिलवाया जाए।
पार्टी की ओर से बताया गया कि यात्रा से पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए ग्वालियर-चंबल, विंध्य, बुंदेलखंड, महाकोशल, मालवा और नर्मदापुरम आदि क्षेत्रों से यात्राएं निकालना प्रस्तावित है। इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यात्रा के दौरान प्रदेश में पांच बड़ी न्याय सभाएं भी होंगी। सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से किसान, युवा, महिला, मजदूर, अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों को राहुल गांधी से मिलवाने की तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा योजना, स्वागत, परिवहन, प्रचार-प्रसार सहित अन्य समितियां गठित की जा रही हैं।
चार फरवरी से मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ यात्रा की तैयारी को लेकर ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल में अलग-अलग बैठकें करेंगे। इसमें यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला इकाइयों के साथ क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। बता दें कि राहुल की यात्रा मध्य प्रदेश में मुरैना से प्रवेश कर ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन और रतलाम होती हुई राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेगी।
Big Boss के 11वें सीजन में नजर आई फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप