MP NEWS – 10 फरवरी से चलेगी इंदौर-अयोध्या स्पेशल ट्रेन

By नई ताकत न्यूज

Published on:

ADS

10 फरवरी से चलेगी इंदौर-अयोध्या स्पेशल ट्रेन

इंदौर (ईएमएस) पश्चिम रेलवे इंदौर से अयोध्या (Indore to Ayodhya) के लिए 10 फरवरी से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। इंदौर के अलावा पश्चिम रेलवे में आने वाले सात अन्य शहरों से भी अयोध्या और आसपास के शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह जानकारी रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट कर दी है।

जरदोश ने बताया है कि इंदौर – अयोध्या स्पेशल ट्रेन 10 फरवरी से चलाई जाएगी। अभी भी इस ट्रेन का मार्ग तय नहीं हुआ है। इंदौर से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने के लिए व्यापक स्तर पर मांग हो रही है। माना जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद बड़ी संख्या में मालवा – निमाड़ से भी दर्शनार्थी दर्शन के लिए जाएंगे।

इंदौर के साथ उधना (सूरत) अयोध्या, मेहसाणा- सलारपुर, वापी-अयोध्या, वडोदरा – अयोध्या, पालनपुर-सलारपुर, वलसाड़-अयोध्या और साबरमती – सलारपुर के बीच भी अलग-अलग तारीखों से स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें से कुछ ट्रेनें रतलाम रेल मंडल के कुछ रेलवे स्टेशनों से होकर जायेगी।

Leave a Comment