MP News: लहसुन की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरा,और चौकीदार

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News

MP News: लहसुन (Garlic) के महंगाई से आम आदमी परेशान है, तो वही किसान खुश हैं, पर बढ़ते दाम किसानों के लिए मुश्किलें खड़ा कर रहे हैं, क्योंकि लहसुन के बढ़ते दामों को देखते हुए चोरों ने खेतों में से लगाना शुरू कर दी है जी हां आपने सही सुना लहसुन फसल चोरी का एक मामला उज्जैन जिले के गांव कलालिया से सामने आया है.(MP News)

यह भी पढ़े:Ind vs Eng Test: इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर बनाये 112 रन

दूसरी ओर चोर के डर के कारण गांव मंगरोला में किस बंदूक लिए लहसुन की फसल की पहरेदारी कर रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने खेतों में सीसीटीवी कैमरा (cctv camera) भी लगने लगे हैं जिससे 24 घंटे फसलों पर निगरानी रखी जाए.

उज्जैन के किसान ने बताया कि बीज के दाम ज्यादा होने की वजह से और मौसम खराब होने की वजह से उत्पादन कम हो रहा है, और दाम बढ़ने लगे हैं मार्केट में गली लहसुन ₹15000 क्विंटल और सुखी लहसुन ₹40000 क्विंटल तक है, पिछले साल तो 12000 और 14000 तक भाव मिले थे, लेकिन अब यह चार गुना है इसीलिए किसानों को लहसुन की पहरेदारी करनी पड़ रही है, यहां तक की सीसीटीवी के साथ खेतों में कुत्ते भी छोड़ दिए गए हैं और चौकीदार भी तैनात कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े: UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर डिवाइडर से टकराई कार, पति-पत्नी समेत तीन की मौत

Leave a Comment