MP News: निर्यात के मामले में मध्य प्रदेश देश में 13वें स्थान से फिसलकर 15वें स्थान पर आ गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में मध्य प्रदेश का निर्यात 62 हजार 255 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल से 623 करोड़ कम. इसकी तुलना में मध्य प्रदेश हरियाणा और ओडिशा जैसे राज्यों से भी पिछड़ गया है. अब कांग्रेस ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं–MP News
निर्यात में पिछड़ रहा मप्र, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस ने कहा है कि मध्य प्रदेश का निर्यात भी ठप हो गया है. पिछले साल की तुलना में निर्यात में 623 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और हम 13वें स्थान से फिसलकर 15वें स्थान पर आ गये हैं. हरियाणा और ओडिशा जैसे छोटे राज्य भी मध्य प्रदेश से आगे निकल गए हैं। कांग्रेस ने सीएम की समझ पर सवाल उठाया कि मोहन यादव जी, मध्य प्रदेश के माथे पर एक और काला कलंक लग गया है. हर क्षेत्र में हम गिर रहे हैं. मोहन यादव नाम डुबा रहे हैं….
आसान निशाना हैं कमल नाथ
वहीं, कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि ‘क्या मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने प्रदेश को हर मोर्चे पर सबसे पीछे बनाने की शपथ ले ली है? पहले खबर आई थी कि मध्य प्रदेश का शिक्षा बोर्ड देश में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में पहुंच गया है और अब खबर है कि निर्यात के मामले में मध्य प्रदेश 13वें स्थान से फिसलकर 15वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं महिला सुरक्षा, दलित और आदिवासी सुरक्षा के मामले में मध्य प्रदेश का रिकॉर्ड और भी खराब हो गया है. स्वास्थ्य शिक्षा का आलम यह है कि मध्य प्रदेश की पहचान व्यापमं और नर्सिंग जैसे घोटालों से होने लगी है। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि समाज की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था हर पहलू पर इतनी असफलता क्यों मिल रही है? इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार इन सभी मुद्दों पर पूरी तरह से चुप है। क्या जन विकास के ये सबसे महत्वपूर्ण मानक सरकारी प्राथमिकता से बाहर हैं? ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश सरकार ने जमीनी सच्चाई से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है और राज्य को उसके हाल पर छोड़कर झूठी ब्रांडिंग कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है।’
ये भी पढ़े :CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन